नागचंद्रेश्वर के दर्शन के लिए देशभर से पहुंचे हजारों श्रद्धालु, बारिश के बीच भी कम नहीं हुआ उत्साह

उज्जैन . महाकालेश्वर मंदिर के शीर्ष पर स्थित नागचंद्रेश्वर के दर्शन के लिए रविवार को हजारों श्रद्धालु पहंुचे। रात 10 बजे तक 10 हजार से ज्यादा श्रद्धालु कतार में लग चुके थे। मंदिर के पट रविवार रात 12 बजे से सोमवार रात 12 बजे तक खुले रहेंगे। गौरतलब है कि नागचंद्रेश्वर के पट केवल नागपंचमी पर ही खुलते हैं।


इस मौके पर दर्शन के लिए देशभर से श्रद्धालु आते हैं। रात 9 बजे तक ही कतार के लिए बनाए गए दो होल्डअप पूरे भर चुके थे। अधिकारियों के अनुसार होल्डअप की क्षमता 6 हजार श्रद्धालुओं की है। दो कतार में श्रद्धालुओं को खड़ा किया है। इस बीच हुई बारिश के बावजूद श्रद्धालु कतारों में डटे रहे। होल्डअप पर अस्थायी टीन की छत बनाई है। इससे श्रद्धालुओं का बारिश से बचाव हुआ।


दिखा सिंहस्थ जैसा नजारा : महाकालेश्वर के दर्शन के लिए रविवार को सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े।  श्रद्धालुओं की भीड़ इतनी थी कि सिंहस्थ जैसा नजारा दिखाई दे रहा था।